हिंडोलाखाल मे वृद्ध की हत्या कर शव खेत मे दबाया अकेले रहती थी
रिपोर्ट बैनी प्रसाद उनियाल
टिहरी गढवाल जनपद के हिंडोलाखाल क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को मार कर उसा शव खेत में दफना दिया गया। कई दिन बाद महिला को घर में न पाकर ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो खेत में सड़ा गला शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की हत्या के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामल हिंडोलाखाल के कफलना गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार कफलना गांव में रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला भाना देवी पिछले कुछ दिनों से दिखाई नहीं पड़ रही थी तो शक होने पर ग्रामीण उसके घर में गए। भाना देवी वहां नहीं मिली तो उनकी तलाश शुरू हुई। उनकी दो बेटियां हैं और दोनों को विवाह हो चुका है। उन्हें भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने भाना देवी की गांव में तलाश शुरू की तो गांव के ही एक खेत में उनकी शव मिट्टी व पत्थरों के नीचे दबा मिला। शव से दुर्गंध उठ रही थी।
इसके बाद ग्रमीणों ने हिंडोलाखाल थाने में मामले की जानकारी दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उनके अनुसार मामले की जांच की जा रही है। हत्या का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है
अन्य खबरो के लिए हमारे युटयुब पर जाएhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg