अभी अभी हल्दुखाल के पास मैक्स गिरी मॉं बुंंगी की कृपा से सभी बचे।
रिपोर्ट संजीव नेगी हल्दुखाल पौडी
आज सुबह हल्दुखाल मार्किट से पास एक मैक्स UK 19TA0574अनिंयत्रण होकर गिरी सभी सुरक्षित आज सुबह मॉं बुंगी के दर्शन को कुछ लोग दर्शन करने आए थे वापसी मे जाते समय यह जीप चालक नियंत्रण खो बैठा उसके आगे यु टर्न था कारण नीचे दुसरी रोड थी तो वह जीप ज्यादा दुर नही गई सभी यात्री और चालक मॉं बुगी देवी की आशीवार्द से बच गए यह मैक्स बैराठ गांव की थी साल भर पहले की यह मैक्स खरीदी गई थी ओर आज सवारी लेकर बुंगी मंदिर दर्शन को आए थे
पुरी जानकारी शाम को हमारे voice of mountinas यु टयुब चैनल पर देखे https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg?view_as=subscriber
जगमोहन जिज्ञासु says:
पहाडो की खबरेे