टिहरी

नही रहे गरीबों के मसीहा और समाजसेवी । भिलंगना टिहरी गढवाल

Reoport-  Deepak Methani, Bhilangna,Tehri Grhawal
 अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि अपने कार्यशैली और अपने समाज सुधार कार्यों के लिए जाने जाने वाले पूर्व प्रधान श्री पूर्ण लाल जी अब नही रहे ।
 27 अक्टूबर दिन मंगलवार क़ो समाजसेवी श्री पूर्ण लाल जी क़ा उनके निवास स्थान पर शुबह लगभग 6:00 बजे देहांत हो गया, श्री पूर्ण लाल जी ने अपने जीवन मे दो पंचवर्षीय (10 साल ) तक ग्राम देवंज मे ग्राम प्रधान कि भूमिका निभाई , ग्राम पंचायत देवंज मे उन्होने गाँव कि दशा क़ो ही नही बल्की दिशा क़ो बदलने क़ा कार्य भी किया , ग्राम पंचायत मे उनके द्वारा किए गये कार्य उनकी समाज सुधारक दूरगामी सोच क़ा प्रमाण हैं ।
खतलिंग महायात्रा हो चाहे रामलीला , उनहोने समाज के हर कार्य मे भरपूर समर्थन किया है । और सदैव अपने कुशल व्यवहार और निःस्वार्थ कार्यशैली कि बदौलत जनता के बीच सदैव लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रहे ।
  ऐसे इंसान कि हानि गांव व संपूर्ण समाज के लिए असहनीय क्षति है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *