कांडी रोले नैनीडांडा क्षेत्र मे पिकअप गिरी एक की मृत्यु एक गंभीर धायल
पत्रकार संजीव नेगी नैनीडांडा
कांडी रोले नैनीडांडा क्षेत्र मे पिकअप गिरी एक की मृत्यु एक गंभीर धायल
कांडी रोल मे एक मंजरा बैंड के पास पिकअप न ukca1256 गिरी 7.35 pm जिसमे दो लोग थे एक नेपाली है जो अभी धायल अवस्था मे है एक राजेन्द्र सिंह उर्फ चौधरी पुत्र श्री आंनदी जो मुजरा बैंड का निवासी है उसकी मृत्यु हो गई है नैनीडांडा से पुलिस और स्थानीय लोग रैसक्यु पर लगे है अभी स्थानीय लोग प्रशासन के साथ दे रहे है
यह घटना नैनीडांडा विकास खण्ड के हल्दुखाल मे 2 किलोमिटर की दुरी पर घटी
D D Rawat says:
When in uttrakhand. ” CHAKBANDI ”
Be start.?
” बिखरी हुई जोत” को चकबंदी द्वारा अब एक किया जाएगा।
यही एक मात्र साधन बन सकता है उत्तराखण्ड की बेरोजगारी, पलायन, संस्कृति, बोली-भाषा, भेष-भूषा, पाणि-पनदेरा, जल,जंगल,जमीन वह अपने वैचारिक स्वरूप को बचाने का।
धन्यवाद।
दरबानसिह रावत