बड़ी खबर– राज्य मे कोरोना पॉजिटिव, पहली महिला की मौत,एम्स मे
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज”
राज्य मे पहली कोरोना मरीज की मौत की खबर है,,यह महिला लालकुआं हल्द्वानी की निवासी थी, जिनका ब्रेन का इलाज एम्स मे चल रहा था,,, कुछ दिन पहले इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव भी आई थी ।

हालाकि डाक्टरो ने उनके परिजनों को बताया कि ब्रेन अटैक के कारण मौत हुई,, जबकि उनके अंग काम करना बन्द कर गये थे,,। यह महिला कोरोना पॉजिटिव थी तो राज्य मे इसे कोरोना से पीड़ित पहली मौत भी माना जा सकता है।