लाक डाउन मे डांगी गांव के ग्रामीण कर रहे जल सरंक्षण पर कार्य
पंचायत राज विभाग के निर्देशो के अनुपालन में ग्राम पंचायत डांगी में जल सवंर्धन एवं संरक्षण दिवस पर जल सवंर्धन एवं सरंक्षण बचाने का लिए ग्रामीणों ने स्कल्प कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत डांगी में ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान एवं समाजसेवी पीएलवी जगमोहन डांगी के नेतृत्व में कोरोना बैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए ग्रामवासियो को जागरूक किया गया
साथ विश्व जल सवंर्धन एवं सरक्षंण दिवस पर जल स्रोतों को बचाने के लिए स्कल्प लिया प्राकृतिक जल स्रोतों के आस पास साफ सफाई अभियान एवं अनवाशक झाड़ियां काटी गई
साथ ही गांव में जगह -जगह बनी प्राकृतिक जल स्रोतों के पास बनी मवेशियों के लिए चरी एवं शुलभ सौचालय आदि को साफ कर स्वच्छता अभियान भी चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया इस अवसर सभी ग्रामवासियो को समाजसेवी कवीन्द्र इष्टवाल एवं सुतीक्ष्ण नैथानी स्वच्छता ग्रहरी जगमोहन डांगी के माध्यम से कपड़े माक्स,सैनिटइजर,डिटोल शॉप वितरण करवाया इस अवसर पर महिला मंगल दल युवा मंगलदल डांगी के सभी पदाधिकारियों ने सहयोग किया।