उत्तराखंड

ऋषिकेश से व्याशि राफ्टिंग क्षेत्र में नदी तक का रास्ता नहीं जिसमें राफ्टिंग करने वाले व्यवसायियों को होती है बहुत सारी दिक्कत

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

 

 एक और उत्तराखंड टूरिज्म को बोर्ड में बढ़ावा मिल रहा है दूसरी ओर राफ्टिंग मैं जाने वाले के लिए रास्ता तक नहीं है ऋषिकेश से व्याशि तक राफ्टिंग क्षेत्र में रिवर में जाने तक का रास्ता नहीं जिसमें राफ्टिंग करने वाले व्यवसायियों को होती है बहुत सारी दिक्कत वही व्यवसाई बताते हैं कि रास्ता ना होने के कारण उनकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार उनके पांव मुड़ जाते हैं यात्रियों को दिक्कतें होती जिससे उनके पांव मुड़ते हैं और यहां पर शौचालय की सुविधा भी नहीं है कहीं जगह सिर्फ कहने को धड़कन टूरिज्म के नाम पर चल रहा है परंतु भरपूर पैसा आने के बावजूद भी शौचालय निर्माण नहीं किया जाता है नहीं किया जाता है

राफ्टिंग व्यवसाई बताते हैं कि कई बार सूचना देने के बावजूद भी कई बार सरकार को पत्र देने के बावजूद भी मीटिंग होने के बावजूद भी कोई सुविधा नहीं दी गई है जबकि सबसे ज्यादा यात्री राफ्टिंग पर ही आते हैं और ज्यादा घटनाएं होती है इसी अनियमितता को देखते हुए कई बार आंदोलन पर कर दिए हैं सरकार से बात भी कर दिया परंतु जब  तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी  कोई फायदा नही है सरकारे तो  आती जाती रहती है परंतु आज तक क्षेत्र में कोई ठोस कदम नहीं उठाया हमारे स्‍थानीय लोगो के रोजगार पर परेशानी कर रहा है । न ही यहां पर शौचालय ही है सरकार ध्‍यान दे इस बार धामी जी युवा मुख्‍यमंत्री है और स्‍थानीय लोगो को पुरी उम्‍मीद भी है।

 

अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *