Home नैनीडांडा  मे होगा तीन दिवसीय महोत्‍सव

नैनीडांडा  मे होगा तीन दिवसीय महोत्‍सव

नैनीडांडा  मे होगा तीन दिवसीय महोत्‍सव

Nanidanda Block

 

स्‍वतंत्रता सैनानीयों की धरती  नेनीडांडा ब्‍लाक जो अपने आप मे आजादी की लडाई हो या उत्‍तराखण्‍ड आंदोलन इस क्षेत्र का हमेशा ही अग्रणी भूमिका रही है आज देश के विकास या प्रशासनिक या देश भक्‍ती की बात है यह क्षेत्र हमेशा ही आगे रहा है परन्‍तु विकास की डोर इस क्षेत्र मे आकर थम जी जाती है इसको मध्‍यनजर रखते हुए क्षेत्र के व्‍यवसायी ओर जाने माने सामजिक कार्यकर्ता श्री पी एन शर्मा की पहल की क्षेत्र मे लोग महोत्‍सव तो कर रहे है पर लोगो की एकत्र कर कुछ अलग हट कर किया जाए जिससे क्षेत्र मे जागरुकता हो उसका फायदा कृषि, बागवानी, चकबंदी, खेती से व्‍यवसाय शिक्षा क्षेत्र मे जागरुकता हो इसी को मध्‍य नजर रखते हुए एक क्षेत्र की लोगो के साथ बैठक की गई  और रणनीति तैयार की गई  जिसमे क्षेत्र के अलावा उत्‍तराखण्‍ड के जनसरोकारो से लोगो से राय ली गई जिसमे रणनीति तैयार की गई।

नैनीडांडा महोत्‍सव को लेकर कुछ लोगो ने राय रखी जिसमे यह 3 दिन का किया जाए कुछ का सुझाव था की दो दिन का रखा जाए क्‍योंकि ज्‍यादा लम्‍बा होने पर पहाड के लोग आते नही है इस आयोजन पर को लेकर दो तरह की योजनाऐ बनी एक तो महोत्‍सव मे क्‍या क्‍या हो और भविष्‍य मे किस तरह से वहां पर कार्य हो सकते है।

महोत्‍सव को लेकर निम्‍न बिंदुओ पर कार्य की योजना है

1    स्‍थानीय बच्‍चो द्वारा सांस्‍कृति कार्यक्रम हो

2    स्‍थानीय महिलामंगल दल द्वारा झोडे, थडे गीतो का कार्यक्रम किया जाए

3    कुछ खेल कुद प्रतियोगिता भी रखी जाए जिसमे वहां के खेल हो

4    बीच बीच मे कृषि,  चकबंदी, लद्यु उद्योग पर कैसे वहां पर खेतो पर वाणिज्‍य स्‍तर की खेती हो।

5    स्‍टाल लगे उनके जो लोग उत्‍तराखण्‍ड मे स्‍वरोजगार कर रहे है वह नैनीडांडा के लोगो को बताऐ की किस तरह से वहां पर हम अपने क्षेत्र को विकसित कर सकते है

  • शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य , खेती पर भविष्‍य मे कैसे कार्य किए जाए वहां के
  • सरकारी स्‍तर पर जो योजनाऐ है कृषि हो या बागवानी या पंचायती योजनाओ को समझाने के लिए सरकारी स्‍तर के लोगो बुला कर उन पर स्‍थानीय  लोगो के साथ रुबरू  कराया जाए

 

जगमोहन जिज्ञासु

सलाहकार–  गढ जन शक्ति संगठन,  उत्‍तराचंल प्रवासी समिति,  संयोजक- उत्‍तराखण्‍ड मे चकबंदी एक अभियान