पौडी

नैनीडांडा- पटोटिया मे आज रात फिर से एक गाय को जंगली जानवर द्वारा मार दिया गया

रिपोर्ट  महिपाल रावत

आज रात फिर दुसरी बार पटोटिया गांव मे गौशाला की छत तोड कर अज्ञात जानवर द्वारा गाय को मार दिया गया। ग्राम प्रधान संजना देवी ने बताया ही यह अज्ञात जानवर कौन है पता नही चल पा रहा गुलदार तो ऐसा कर नही सकता और लगातार गांव मे ऐसी घटना होने से पशुपालन लोग परेशान और डर के साये मे है सरकार व्‍यवस्‍था पर लगी है न स्‍टाफ है न उनके पास संसाधन ऐसे मे पहले जंगली जानवरो के कारण खेती खत्‍म हुई अब मवेशियों को को लगातार खतरा बना हुआ है ।  क्षेत्र मे लगातार पलायन होने से लोग डर के साये मे जी रहे है। सरकार वगल मे ही कार्बेट पार्क मे जंगली जानवरो सफारी पर्यटको के लिए सुविधाऐ बना रही उनके लिए नियम कानुन ताकि वह आए जंगली जानवरो को देखे धुमे फिरे वही जानवर आज गांव मे जंगल बन गए मे अपरा आसरा देख रहे है । पहाडो मे मुख्‍य व्‍यवसाय खेतीऔर पशुपालन ही था आज वह पुरी तरह से पौडी मे तो खत्‍म होने की कगार पर है जो कुछ नेताओ के साथ है वह अवश्‍य सरकारी योजनाओ को कुछ कर रहे है पर जो नही है वह विकास खण्‍ड के चक्‍कर लगाने मे बाद मायुस होगा पलायन कर रहे हे।

यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय मे पलायन आयोग तो पलायन कर चुका शायद लोग पुरी तरह से पलायन कर भु माफियां ठेकेदार बिना विकास के अपना ठेका लेते रहेगे। यदि सरकार संज्ञान नही ले रहे को नीतियां पहाड हित मे नही बनी या पहाड जो हमारे उत्‍तराखण्‍ड आंदोलनकारी शहीदो का सपना था वह सपना ही रह गया लगात है।

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्‍हाटअप द्वारा भेजे

Related Posts