पौडी

जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी में राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150वीं वर्षगाठ कार्यक्रम

रिपोर्ट दरवान सिंह रावत

जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी, पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150वीं वर्षगाठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया, जो राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए था। यह अवसर स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका और उसके प्रेरक प्रभाव को याद करने का भी था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगीत का संपूर्ण सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस प्रकार का आयोजन पूरे प्रदेश में भी विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के नेतृत्व में वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन हुआ तथा राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया गया। जनता इण्टर कॉलेज में भी इस 150वीं वर्षगाठ को धूमधाम से मनाया गया जो विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव रहा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य वन्दे मातरम् में निहित राष्ट्रभक्ति की भावना को पुनः जागृत करना था, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। इसका आयोजन 7 नवंबर 2025 को हुआ, जिसमें शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी इस राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को राष्ट्र प्रेम और संस्कारों के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts