विकास खण्ड कल्जीखाल में युवा कल्याण विभाग कल्जीखाल द्वारा युवा महोत्सव २०२५ का आयोजन
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज युवा कल्याण विभाग कल्जीखाल द्वारा विकास खण्ड सभागार कल्जीखाल में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंगलदल द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत, चित्रकला, भाषण एवं कविता लेखन की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न ग्रामसभा से महिला मंगलदल नें भाग लिया। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बहुत कम टीमों ने प्रतिभाग किया। लोगों द्वारा इसका प्रमुख कारण प्रतियोगिता में उम्र रही इस बार विभाग द्वारा केवल १५ से २९ साल वालों को ही प्रतिभाग लेने को कहा था जिसका साफ असर दिखाई दिया कि कई टीमें इसमें भाग नहीं ले पाई । पलायन की मार झेल रहा मुख्य रूप से पौड़ी गढ़वाल में गांवों में इस उम्र की महिलाओं की संख्या ही नहीं है जो लोग हैं भी तो वो ३५ या ४० से ऊपर की महिलाएं ही रह गई हैं जो कि नियमानुसार इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती थी। इस बार केवल ३ या ४ टीम ही भाग ले पाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
भाग लेने पहुंची टीमों एवं एकल प्रतियोगी नें अपनी अपनी प्रस्तुति दी।जो टीमें पहुंची थी उनमें उत्साह देखने को मिला और उन्होंने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
लोकनृत्य में ग्रामसभा दिवई प्रथम कोलडी द्वितीय एवं डंगू तृतीय रही। लोकगीत में सूला प्रथम,कोलडी द्वितीय एवं डंगू तृतीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में धारी प्रथम , वाणियां गांव द्वितीय एवं टंगरोली तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में धारी प्रथम,कोलडी द्वितीय एवं वाणियां गांव तृतीय रही। कविता लेखन में एक ही प्रतियोगी धारी से प्रथम रही।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी, ज्येष्ठ प्रमुख श्री संजय पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख श्री दीपक असवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता देवी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख श्री महेन्द्र मवाणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह, सुरजीत पटवाल, कविता देवी, अंजू देवी, नीलम देवी, सुषमा देवी,जयकृत थपलियाल,भागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद ( जय माता दी), जसवीर सिंह रावत, वीरेन्द्र बिष्ट, संजय कुमार,दरवान सिंह, पूर्व सैनिक राकेश रावत।
खण्ड विकास अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश बलूनी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश नेगी,एडीओ रजनीश सुन्दरियाल, महिमा शाह, नैना जैन, भगवान सिंह,तपन कुमार, गार्गी रावत,नवीन, राजकुमार, पंकज,निशा, पुष्कर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश सुन्दरियाल द्वारा किया गया।





