कल्जीखाल-कृषि विभाग उत्तराखंड आतमा योजना के अंतर्गत रवि कृषक गोष्ठी २०२५-२६ का आयोजन
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज विकास खण्ड सभागार कल्जीखाल में कृषि विभाग उत्तराखंड द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा ) योजनान्तर्गत रवि कृषक गोष्ठी २०२५-२६ का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी द्वारा गोष्ठी का उद्घाटन किया गया। कल्जीखाल ब्लाक के विभिन्न गांवों से आए किसानों नें इस गोष्ठी में हिस्सा लिया और अपने अपने विचार रखे।
गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को रवि फसलों से संबंधित नई तकनीकों, कृषि विभाग की योजनाओं एवं सरकारी अनुदान की जानकारी प्रदान करना है।इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी परीक्षण,बीज चयन,खाद प्रबंधन, सिंचाई तकनीक आदि विषयों पर चर्चा की गई। कृषि विभाग,उधान विभाग एवं पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। तीनों विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल भी लगाए गए जिसमें कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी में कृषि यंत्र दिए गए। उधान विभाग द्वारा सब्सिडी में सब्जियों के बीज एवं कीटनाशक दवा दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए दवाई दी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए २० किसानों को कृषि, बागवानी, मशरुम उत्पादन,बकरी पालन,गाय पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन एवं रेशम कीट के लिए पुरुस्कृत किया गया।

ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी द्वारा लोगों से कृषि बागवानी एवं पशुपालन से जुड़ने की अपील की एवं इसे रोजगार से जोड़ा जाए और विभागों द्वारा सरकारी अनुदान का लाभ उठाने के लिए कहा गया। गोष्ठी में विभिन्न कृषकों द्वारा अपने अपने विचार और समस्याएं रखीं। अशोक डुकलाण, पीताम्बर सिंह पटवाल नें अपने अनुभव साझा किए। गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कृषकों नें भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी, क्षेत्र पंचायत श्रीमती अंजू देवी, कविता देवी,नीलम देवी, श्री पीताम्बर सिंह पटवाल, श्री अशोक डुकलाण, श्री अनिल कुमार, श्री जसवीर सिंह रावत, श्री वीरेन्द्र बिष्ट आदि एवं विकास खण्ड प्रभारी श्री शोभित भारती , श्री राजेन्द्र कपटियाल (पशुपालन क्षेत्र प्रसार अधिकारी),दीपक रावत ( बी टी एम कल्जीखाल), सहायक कृषि अधिकारी सुनील कुमार,शुगल बडोनी, विकास सिंह, अंकित कुमार, लक्ष्मी देवी एवं उधान पर्यवेक्षक नितिन बिष्ट उपस्थित रहे।





