उत्तराखंड

देहरादून- उत्‍तराखण्‍ड मे करवा चौथ पर अवकाश महिला कार्मिकों हेतु मात्र

उत्तराखंड सरकार द्वारा रात्रि 10 बजे मात्र महिला कार्मिकों हेतु अवकाश घोषित कर दिया है। परंतु यहां पर सोचने वाली बात यह है की जो पर्वतीय क्षेत्रो मे कार्य करने वाले कार्मिक है वह अपने घरो से दुर रहते है। जिसकी वजह से यदि त्‍यौहार पर छुट्टी महिला का‍िर्मिको की हुई वह तो परिवार के साथ रह सकती है पर पुरुष कार्मिक की नही । यदि सम्पूर्ण कार्मिकों को छुट्टी हो जाती तो करवा चौथ का पर्व घर पर मनाते लेकिन अब पुरुष कार्मिकों के पास एक ही विकल्प है कि आकस्मिक अवकाश लेकर जाये अथवा कार्यालय बंद करके भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचेंगे, समस्या वहां भी आयेगी जिस विद्यालय में दोनों महिला कार्मिक होंगे या जिस संस्थान, कार्यालय में महिला कार्मिक ही होंगे वह संस्थान, कार्यालय, विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेगा इसका सबसे बड़ा असर प्रदेश में प्रधानमंत्री शक्ति पोषण योजना यानी मध्यान्ह भोजन योजना पर पड़ेगा क्योंकि महिला कार्मिकों के लिए अवकाश घोषित हुआ है महिला ही भोजन माता का कार्य करती हैं

Related Posts