दिल्‍ली एन सी आर

अलकनंदा पत्रिका के संस्थापक संपादक स्वर्गीय श्रद्धेय स्वरूप ढोंडियाल जी की 92वीं जयंती

रिपोर्ट विनोद मनकोटी

संस्कृति, कला, साहित्य एवं उत्तराखंड के जन सरोकारों को समर्पित अलकनंदा पत्रिका के संस्थापक संपादक स्वर्गीय श्रद्धेय स्वरूप ढोंडियाल जी की 92वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य विद्वत समागम का आयोजन गत शनिवार 27 सितंबर 2025 को किदवई नगर स्थित ढोंडियाल भ्रातृ मंडल के सभागार में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों और उपस्थित महानुभावों द्वारा स्व. स्वरूप ढोंडियाल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । तत्पश्चात सभी अतिथियों और विशिष्ट प्रतिभाओं का स्वागत अंगवस्त्र से किया गया । “अलकनंदा” पत्रिका के जुलाई-सितंबर 2025 अंक का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया ।

वरिष्ठ उद्योगपति श्री गजेन्द्र सिंह रावत जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा उन्होंने गोष्ठी की अध्यक्षता भी की । विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री पंकज बिष्ट जी, पूर्व सचिव हिंदी अकादमी दिल्ली और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरिसुमन बिष्ट जी, वरिष्ठ फिल्म निर्देशक व रंगकर्मी सुशीला रावत जी, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार रावत जी, सुप्रसिद्ध लेखक राजा खुगसाल जी, ACP ललित मोहन नेगी जी, ढौंडियाल भ्रातृ मंडल के वर्तमान अध्यक्ष ललित प्रसाद ढौंडियाल जी तथा चिकित्सक डॉ. विपिन चन्द्र लखेड़ा जी आदि रहे ।

पूर्व संयुक्त महानिदेशक भारत विदेश व्यापार एवं अलकनंदा पत्रिका के संरक्षक श्री महेश चन्द्रा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा 52वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी अलकनंदा पत्रिका के अब तक के सफ़र में सहयोग और सहभागिता हेतु सभी का धन्यवाद भी किया ।

कार्यक्रम में दिल्ली NCR से कई विशिष्ट प्रतिनिधियों की उपस्थिति से आयोजन स्मरणीय रहा जिनमें माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मीडिया समन्वयक श्री मदन मोहन सती, अणुव्रत न्यास से निदेशक डॉ. रमेश कांडपाल जी, पौड़ी से समाजसेवी श्री प्रेम बहुखंडी, पूर्व सहायक आयुक्त आयकर विभाग बासवानंद ढौंढियाल, गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठानी, वरिष्ठ साहित्यकार रमेश घिल्डियाल, व्यवसाई व सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश कोटनाला, व्यवसाई रमन मंडवाल, योगाचार्य सत्येंद्र प्रयासी, चिकित्सक डॉ. अपाला बडूनी, समाजसेवी जगदीश ममगई, कवयित्री निर्मला नेगी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी, व्यवसाई के मणि ढौंडियाल, उद्योगपति श्री चक्रधर ढौंडियाल, ACP (रि) सतीश नौडियाल, ACP (रि) डीपी जोशी, मुक्केबाज ललित प्रसाद, इंस्पेक्टर बृज मोहन बहुगुणा, पर्वतीय लोक विकास समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सेमवाल, समाजसेवी महेन्द्र रावत, वरिष्ठ कवि दिनेश ध्यानी, युवा पत्रकार अनु पंत, महेश रावत, बृज मोहन वेदवाल, शिक्षाविद् संजय भारतीय जी, शिक्षाविद् आर पी भदुला जी, पूर्व अध्यक्ष ढौंडियाल भ्रातृ मंडल सुखनंदन ढौंडियाल जी, विनोद नौटियाल जी, प्रभात डोभाल जी, दर्शन सिंह रावत जी, उदय ममगई राठी, वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी जगदीश ढौंडियाल जी, बिहारी लाल जलंधरी जी, आदि की उपस्थिति ऊर्जादायक रही ।


वक्ताओं ने श्रद्धेय स्वरूप ढौंडियाल जी के साथ अपने संस्मरण, अलकनंदा पत्रिका का अब तक का सफ़र, वर्तमान संपादक श्री विनोद ढौंडियाल के समर्पित प्रयासों तथा आने वाले समय में पत्रिका का संपादन और विशेष रूप से आवश्यक आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि पर अपने विचार रखे । आधुनिक दौर में प्रिंट मीडिया से जुड़ी चुनौतियों, पाठक वर्ग में पत्रिका की लोकप्रियता व युवा पीढ़ी को उत्तराखंड के सरोकारों से जोड़ने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी गहन और सकारात्मक चर्चा हुई ।

आयोजन मंडल में संपादक विनोद ढौंडियाल, संरक्षक महेश चन्द्रा, मोहन सिंह रावत, विनोद मनकोटी, विनोद शंकर ढौंडियाल, अमित कुमार आदि के साथ ढौंडियाल भ्रातृ मंडल के प्रतिनिधियों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन युवा कवि नीरज बवाड़ी ने किया ।
अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts