नैनीडांडा-ग्राम पंचायत मैरा मे ग्राम वासियों द्वारा आजादी का पर्व मनाया गया

रिपोर्ट महिपाल रावत
आज स्वतन्त्रता दिवस की 79 वीं वर्ष गाँठ के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत मैरा मे पंचायत भवन पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा आजादी का पर्व मनाया गया,ग्राम प्रधान श्रीमती सरोजनी कंडारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और समस्त महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हर्ष उल्लास के साथ प्रतिभाग किया साथ ही आजादी के मूल्यों एवं अमर शहीद जनो के बारे में भी चर्चा की गयी, कार्यक्रम में सेवा निवृत्त लिपिक श्री थान सिंह एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति भी शामिल रहे l इस गौरवमयी पर्व को भविष्य में और उत्साह से मानने का भी सभी लोगों द्वारा संकल्प लिया गया ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।