पौडी

कारगिल शहीद धर्म सिंह रा ई का कल्जीखाल में ७९वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट विक्रम पटवाल

आज १५ अगस्त २०२५ को देश का ७९ वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
कल्जीखाल ब्लाक के कारगिल शहीद धर्म सिंह रा ई का में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौसम खराब होने के वावजूद भी अच्छी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे और उनमें बहुत उत्साह देखने को मिला।


कुछ दिनों से मौसम खराब होने के कारण स्कूल बंद होने के कारण बच्चे इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी नहीं कर पाए लेकिन फिर भी बच्चों नें अपनी तरफ से देशभक्ति पर भाषण तैयार करे जो कि सराहनीय थे।
सर्वप्रथम देश की आजादी में योगदान करने वालों को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनकी कुर्बानी को याद किया।
मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता श्री सुदामा प्रसाद चौधरी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती किरन बाला नें बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में अपने अपने विचार रखे।
कला अध्यापक श्री आशीष नेगी जी नें बच्चों को देशभक्ति की ओर प्रेरित किया।


बच्चों के बीच एक कला प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें भी बच्चों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दृष्टि पटवाल, द्वितीय स्थान अमन बिष्ट एवं तृतीय स्थान पर प्रियांशी रही । बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
आज सर्वप्रथम बच्चों द्वारा कल्जीखाल बाजार में रैली निकाली गई और देशभक्ति के नारे लगाए। उसके बाद प्रधानाचार्य श्रीमती किरन बाला द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गाया।और फिर बच्चों के द्वारा कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती किरन बाला, मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह, श्री आशीष नेगी, श्री रविन्द्र रावत, श्री विकास कुमार, श्री सुदामा प्रसाद चौधरी, श्री मालचंद रावत, श्रीमती रीना चौहान, श्रीमती आरज़ू नेगी, श्रीमती शिखा नेगी, श्रीमती सोनम चंदोला एवं श्रीमती पूनम मैडम उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री आशीष नेगी द्वारा किया गया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts