देहरादून- आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोंवाला में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया
देहरादून – आज जौलीग्रांट सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ोंवाला में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गुलनार बानो,ग्राम प्रधान भारत नेगी,वार्ड सदस्य धर्मपाल सिंह राणा,सरोजनी राणा,पूनम रावत सभी ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता राणा ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है मां और बच्चे से संबंधित ये भावनात्मक रिश्ता बिना स्तनपान के अधूरा है,और नवजात शिशु के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है ,क्योंकि कोलेस्ट्रम जो कि रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है,बच्चों को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है ,ये केवल मा के दूध से ही प्राप्त किया जा सकता है,इस कार्यक्रम को पूरे देश में मनाया जा रहा है,स्तनपान जितना बच्चे के लिए जरूरी है उतना ही मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है,इसी के साथ विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई,कार्यक्रम में निधि,कमला रतूड़ी,रजनी रावत,अंजू नौटियाल,सुषमा, प्रमिला मौजुद रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।





