पौडी

कल्‍जीखाल-प्राचीन कांकलेश्वर महादेव में नंदी मूर्ति का स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन पूजा।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार

तीसरे सोमवार को प्राचीन कांकलेश्वर महादेव में नंदी मूर्ति का स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन पूजा विशाल भंडारे का आयोजन सहित दो दिवसीय धार्मिक आयोजन सम्पन्न

विकास खंड कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं ग्राम कांसदेव में ग्रामवासियों एवं प्रवासियों बंधुओं द्वारा प्राचीन कांकेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन हवन पूजा रुद्र पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।
रविवार 3 जुलाई से गणेश पूजा रुद्र पाठ,कीर्तन एवं मंडाण
तीसरे सोमवार को ग्रामवासियों द्वारा मंदिर तक शिव ध्वजा यात्रा मंदिर प्रांगण में नंदी मूर्ति का जलाभिषेक प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम कांसदेव गांव के महानगरों में रहने वाले प्रवासी गण के अलावा ग्राम थापला,ग्राम कांडे, सुतार गांव, नौली पुडोरी,पावों कांसखेत आदि गांवों के ग्रामीण श्रद्धालुओं के तौर पर पहुंचे मंदिर के मुख्य पुजारी भीलेश्वर प्रसाद कुकरेती ने बताया क्षेत्र का पौराणिक कांकेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन मंदिर है। ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक सहभागिता से मंदिर का पुनर्व जीर्णोधार कर मंदिर में नंदी महराज की स्थापना

की गई। जिसमें गांव की बेटियां को भी धार्मिक आयोजन में आमंत्रित किया गया जिसमें कई वर्षों उपरांत भारी संख्या में दिशा ध्याणीया गांव पहुंची है। जिनको बचपन की यादें ताजी करने का शुभ अवसर मिला कांसदेव गांव अच्छे पदों में कार्य करने और संपन्न होने के कारण पलायन हो गया था जिसके चलते पूरी तरह गांव खाली और वीरान हो गया था लेकिन प्रवासियों द्वारा मंदिर पुनर्व जीर्णोधार और मंदिर का सौंदर्यकरण के साथ- साथ प्रवासियों बंधुओं ने अपने है। अपने पैतृक घरों का भी नव निर्माण करवाया है। गांव तक जिला योजना एवं मनरेगा से सड़क सुविधा उपलब्ध है।
आज तीसरे सोमवार को भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में मंदिर परिसर आस्था का सैलाब देखने को मिला इस अवसर पर मंदिर आयोजन समिति द्वारा विधायक राजकुमार पोरी के जन संपर्क अधिकारी सुभाष रावत नव निर्वाचित प्रधान थापला राकेश कुमार,
नव निर्वाचित प्रधान सुतारगांव श्रीपाल नेगी,क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी को अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडित मुकेश थपलियाल ,सुशील कुकरेती,स्थानीय मशहूत ब्लॉगर आशु फन टीवी,लोक सभा से सेवानिवृत्त सहायक निदेशक धर्मादत्त थपलियाल, एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक विनोद डोभाल,प्रेम प्रकाश कुकरेती,सुरेश कुकरेती
सहित ग्राम कांसदेव की समस्त ग्रामवासी प्रवासी दिशा ध्याणीया सहित भारी संख्या में अन्य गांवों के श्रद्धालु मौजूद रहे।
ग्रामवासियों द्वारा पुजारियों के हाथों मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के 25 वृक्ष रोपण किया गया जिसमें विशेष सहयोग समलौंण सामाजिक एवं पर्यावरण संस्था के मीडिया संयोजक जगमोहन डांगी द्वारा ग्राम वासियों की पहल पर मंदिर परिसर पर विभिन्न प्रजाति वृक्ष रोपण कार्यकम के लिए ग्रामवासियों एवं मंदिर समिति के पाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। पेड़ों की जीवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंदिर के सुरक्षा कर्मी बीरेंद्र सिंह रावत ने ली।

 

Related Posts