ABPM साक्षी राणा के स्थानांतरण पर उप डाकघर कल्जीखाल कर्मचारियों नें भावभीनी विदाई दी।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
ABPM साक्षी राणा के स्थानांतरण पर उप डाकघर कल्जीखाल के समस्त कर्मचारियों नें उन्हें भावभीनी विदाई दी।
आज कल्जीखाल उप डाकघर में साक्षी राणा के स्थानांतरण होने पर समस्त कर्मचारियों नें उन्हें भावभीनी विदाई दी। साक्षी पिछले दो साल से उप डाकघर कल्जीखाल के उप शाखा किमोली में कार्यरत थी एवं उनका स्थानांतरण नैनीताल के भवाली में हुआ है। साक्षी नें बी फार्मा भी किया है और वह वहां जौब न मिलने के कारण डाक विभाग में कार्यरत है और अन्य जगहों की भी तैयारी कर रही है।

उनके स्थानांतरण पर पोस्ट मास्टर कल्जीखाल श्री पदम भूषण नेगी नें कहा कि वह एक कर्मठ कर्मचारी हैं और लड़की होने के वावजूद अपने घर से बहुत दूर यहां पर अपने कार्य करने की शैली से सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों को प्रभावित किया। उन्होंने साक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना करी। साक्षी ने कहा कि यहां पर सभी का सहयोग प्राप्त हुआ और जाते हुए भावुक हो गई।
सभी कर्मचारियों नें उन्हें हार पहनाकर एवं गिफ्ट देकर भावभीनी विदाई दी। कर्मचारियों में पोस्ट मास्टर श्री पदम भूषण नेगी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, मुकेश कुमार,मकानी देवी,जमीला बेगम, प्रदीप पटवाल, विक्रम विशन, हयात सिंह,दीपेश जुगरान, नरेन्द्र चौहान, मनोज कुमार, तीरथ सिंह, प्रियंका चौधरी, तमन्ना,आशू सैनी,कमला आदि उपस्थित रहे।सभी कर्मचारियों नें उसके उज्जवल भविष्य की कामना करी।
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे
- youtube- https://www.youtube.com/@VOICEOFMOUNTAINS
- पेज https://www.facebook.com/VOICEOFMOUNTAINSNews
- whatsup https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1
- Email –jagjigyasu@gmail.com 885197961





