अल्मोडा- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उत्साह से मनाया गया वंदे मातरम का 150वां स्मरणोत्सव!
राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उत्साह से मनाया गया वंदे मातरम का 150वा स्मरणोत्सव : यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के संबोधन से हुआ उद्घोष
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के आदेशों के अनुपालन में माननीय प्राचार्य प्रो पुष्पेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन एवम डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में आज महाविद्यालय द्वारा 07 नवंबर 2025 भारतवर्ष के राष्ट्र गीत वंदे मातरम का 150वा स्मरणोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घोष प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रगीत के गायन से किया गया जिसमे गीत के माध्यम से सभी ने राष्ट्रहित एवम भारतीयता के संकल्पों को पुनः दोहराया ।
इसी क्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के आभासी पटल पर संबोधन के साक्षी बने जिसमे उनके द्वारा वंदे मातरम गीत के गौरवपूर्ण इतिहास की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ उसकी चिरकालीन प्रासंगिकता पर भी महत्वपूर्ण विचार रखे गए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वंदे मातरम् के 150वी वर्षगांठ को सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया गया तथा गीत की व्याख्या करते हुए उसके मूल सार की चर्चा की गई । डॉ अलका द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करी गई तथा अर्थशास्त्री एडम स्मिथ के स्वहित से राष्ट्रनिर्माण विचार साझा करते हुए सभी को प्रेरित किया गया। इसके पश्चात छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी द्वारा राष्ट्रीय गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि , विकास यात्रा एवम भत्रवर्ष के साहित्यिक पुनर्जागरण के प्रमुख साहित्यकार एवं गीत रचियता स्व• श्री बंकिम चंद्र चटर्जी के अमूल्य योगदान पर विचार रखे गए।
अंत में सभागार में वंदे मातरम एवम भारत माता की जाए के नारों के साथ कार्यक्रम समापन हुआ। इस दौरान डॉ केतकी ,डॉ अलका , डॉ पूनम ,श्रीमती सुनीता भट्ट, श्री भूपेन्द्र, श्री सुनील,श्री ललित ,श्री रोहित ,धर्मेंद्र ,हिमानी, निधि,मेघा, ममता,रिया ,ज्योति,नैना,जगमोहन,मोहित,प्रवेश, कृष्णा,नीरज सिंह समेत कई ने उपस्थिति दर्ज की।





