इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी बालिकाओ ने राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्रतिनिधित्व किया।
राज्य स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी पौड़ी गढ़वाल की चार बालिकाओं ने मार्गदर्शक व्यायाम अध्यापक श्री अनिल नेगी के मार्गदर्शन में चम्पावत में दिनांक 14 अक्टूबर से 18अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय अण्डर 19 वॉलीवाल में जनपद पौड़ी का प्रतिनिधित्व किया। जनपद पौड़ी की टीम उपविजेता रही । राज्य स्तरीयअण्डर 19 बालिका बॉलीबाल में प्रतिभाग करने वाली जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर की चार बालिकाएं ।
1. कुमारी कुसुमलता कक्षा 12 2. कुमारी हिमानी कक्षा 12! 3. कुमारी बांशिका कक्षा 12! 4. कुमारी कशिश कक्षा 12 जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी की दो बालिकाए कुमारी छवि कक्षा 9 एवं कुमारी अंकिता कक्षा 10 अण्डर 17 राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।





