पौडी

नैनीडांडा- असम राइफल्स के जवान हवलदार हर्षपाल सिंह रावत ने बनाया रिकॉर्ड।

खास रिपोर्ट

मूल निवासी हर्षपाल सिंह रावत पुत्र श्री राजेंद्र सिंह रावत ग्राम मजेडा तल्ला नैनीडंडा ब्लॉक पिछले 28 साल से असम राइफल्स में देश की सेवा कर रहे हैं एक ऐसा फौजी जिसने अपने जीवन में बीडी सिगरेट शराब गुटखा किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया
एक ऐसा फौजी जिसने नैनीडांडा ब्लॉक में असम राइफल्स के शहीद परिवारों के लिए काम किया जिसके बदौलत बहुत से बच्चों को असम राइफल्स में देश सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ग्राम सभा के बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहन किया सबसे ज्यादा फौजी मजेडा से इस समय देश सेवा कर रहे है।
समाज हित मे हमेशा ही पहाड के लिए कार्य करते रहे है, कोरोना काल में एक महीने के वेतन से मास्क सेनीटाइजर और राशन जरूरतमंद परिवारों को वितरण किया
नागराज प्रीमियर लीग मैच (NPL) क्रिकेट मैच के दौरान लगातार बच्चों को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करते रहते है।

एक ऐसा फौजी जो देश सेवा के साथ-साथ जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं खेलकूद का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान हर जगह पानी की सेवा पानी पिलाने का एक रिकॉर्ड बच्चे उन्हें पानी वाले भाई जी के नाम से जानते हैं।

उनका मानना है की ऐसा करने से अन्‍य गढ़वाल राइफल रेजीमेंट जो बाकी जवान है वह भी अपने गांव ग्राम सभा की सेवा कर सकेंगे और शहीद परिवार के बच्चों की बच्चों की मदद के लिए आगे आएंगे।
अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts