Uncategorized

अल्मोडा-भगवान श्री राम की हुयी अयोध्या वापसी एवं दीपिकोत्सव के साथ हुआ राज्याभिषेक

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में दिनांक 03.10.2025 की लीला में भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी ,भरत मिलाप का मंचन एवं दीपिकोत्सव तथा प्रसाद वितरण के साथ राज्याभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया । रामभक्तों /दर्शकों ने राम राज्याभिषेक के मनोरम दृश्य का आनन्द लिया । राज्याभिषेक कार्यक्रम में राम की पात्र-रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-कोमल जोशी,सीता-वैष्णवी पवार,भरत-वैष्णवी जोशी,शत्रुघ्न-निशा काण्डपाल, हनुमान-एस.एस.कपकोटी,विश्वामित्र- बद्री प्रसाद कर्नाटक, मुनि-बृजेश पाण्डे ,कैकेई कौशिल्या सुमित्रा की भूमिका में क्रमश:गितांजलि पाण्डे,नेहा जोशी, मेघा काण्डपाल आदि रहे । इसके बाद कला संस्कृति संगम अल्मोड़ा द्वारा महिषासुर मर्दिनी नाटिका प्रस्तुत की गयी । जिसमें माता दुर्गा द्वारा महिषासुर राक्षस का वध किया गया जिससे देवताओं की रक्षा हुई और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। जिसमें श्रीमती ममता कपूर तथा भावना मल्होत्रा की टीम के सदस्यों /

कलाकारों ने प्रतिभाग किया । तदुपरान्त विहान, सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड की विरासत, संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरी गयी । देर रात्रि तक इन कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधे रखा और वे अति रोमांचित तथा मंत्रमुग्ध हुये । राज्याभिषेक तथा अन्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमित साह ,अभिषेक जोशी तथा श्रीमती ज्योति साह ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मथुरा दत्त काण्डपाल,प्रमोद नैनवाल, दीपक कर्नाटक, अखिलेश थापा, रमेश चंद्र काण्डपाल, दिनेश मठपाल,भूपेंद्रबिष्ट, कपिल मल्होत्रा, जगदीश चन्द्र तिवारी,पूरन चन्द्र तिवारी,देवेन्द्र गोस्वामी ,सन्तोष जोशी, देवेन्द्र जनौटी,मोहन चन्द्र काण्डपाल, अनिल जोशी, हंसा दत्त कर्नाटक, दिनेश चन्द्र तिवारी, गोकुलानंद जोशी,कमल पालीवाल, विद्या कर्नाटक,कमला पाण्डे,कविता पाण्डे, रेखा पवार,मेघना पाण्डे,रीता पाण्डे आदि सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया।

Related Posts