अल्मोडा-रा.ई.कॉंलेज भल्यूटा के भवन की छत की खस्ता हालत जिला पंचायत सदस्य शैलजा ने लगाई नवनिर्माण की गुहार।

रिपोर्ट- प्रताप सिंह नेगी
अल्मोड़ा-भैसियाछाना बिकास खंड के राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा के भवन की दिवारों में छत पर काफी दरारें आ चुकी है।लंबे समय से ग्रामीणों इस इंटर कालेज के भवन मरमत के लिए गुहार लगाई परन्तु अभी तक इस भवन के दिवारों की दरारें व छत की दरारों के लिए शासन प्रशासन की तरफ से कोई कारवाई नही हुई।भवन के क्षतिग्रस्त से इस कालेज में अध्यनरत छात्र ,छात्राओं व अध्यापको के लिए भय का माहौल बना रहता है।कभी भी इस क्षतिग्रस्त भवन से हादसा हो सकता है। यह विद्यालय हाईस्कूल 1995 में 2007 में इंटर कालेज बना वर्तमान 88 छात्र छात्राऐं है।
सल्लाभाटकोट जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त भवन को ध्वसतीकरण करके भवन का नव निर्माण के लिए गुहार लगाई।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।