हरिद्वार

हरिद्वार-पेपर लीक मामले में हरिद्वार के युवाओं में रोष आयोग का फुका पुतला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा में पेपर लीक मामले में हरिद्वार के युवाओं ने आक्रोश भरा है युवाओं ने उत्तरी हरिद्वार के सामाजिक कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में सूखी नदी के पुल पर सरकार का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रितेश गौड़ कहा की यूकेएसएसएससी द्वारा 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ जिसको आयोग के द्वारा परीक्षा क़ो रद्द करवाना पड़ा !
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की उत्तराखंड में ज़ब नकल विरोधी क़ानून बनाया गया तो भाजपा सरकार ने खूब वाह वाही लूटी और धरातल पर ऐसा कोई कार्य नहीं किया जौनसारी ने कहा की भाजपा सरकार में जितनी भी भर्ती आई है सब घोटाले के घेरे में है जिसको देखकर लगता है उत्तराखंड सरकार भर्ती कराने में विफल है!
अमन गर्ग ने कहा की नक़ल माफिया जो भी पकडे जाते है उन सब का सम्बन्ध भाजपा से ही जुड़े है !
नितिन यदुवंशी और अजय गिरी काकहना है की भर्ती से पूर्व में हाकम सिंह और एक उनके साथी क़ो पकड़ कर जेल भेजा गया तो पेपर कहाँ से बाहर पहुँच गया !
ऋषभ वशिष्ट व हिमांशु वर्मा ने कहा की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा प्रक्रिया कराने में असमर्थ है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग क़ो परीक्षा की जिम्मेदारी देनी चाहिए !
पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट व सचिन ठाकुर एवं मोहन गिरी ने सरकार से मांग की है की इस परीक्षा क़ो दुबारा से निष्पक्ष कराया जाएं जौनसारी ने सुरक्षा व्यवस्था भी आपत्ति जताई है की परीक्षा स्थल पर जैमर लगने के बाद भी इस प्रकार व्हाट्सएप्प के माध्यम पेपर लीक होना प्रश्नचिह्न लगता है
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रितेश गौड़ पं कपिल शर्मा जौनसारी हिमांशु वर्मा मोहन गिरी शिवम पाण्डेय ऋषभ वशिष्ट नितिन यदुवंशी अजय गिरी अमन गर्ग सचिन ठाकुर विशाल भारती अर्जुन गौरव अभिषेक वर्मा अशोक पाण्डेय सिदार्थ पाल पंकज कुलदीप कृष्णा मुकेश नितिन लविश आदि लोग उपस्थित रहै !

Related Posts