चमोली बाजार के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण अभियान संचालित किया।

रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
आयुक्त एवं अपर आयुक्त महोदय, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड, तथा जिलाधिकारी महोदय, चमोली तथा पुलिस अधीक्षक महोदय, चमोली के निर्देशन के क्रम में आज दिनांक-26/09/2025 को औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट तथा सब इंस्पेक्टर नितेश पंवार के नेतृत्व में औषधि प्रशासन पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चमोली बाजार के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण अभियान संचालित किया। निरीक्षण के दौरान तिवारी मेडिकोज, फर्स्वाण मेडिकल स्टोर, सेमवाल मेडिकल स्टोर सहित अन्य मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में सी. सी. टी. वी. कैमरों की जांच की गयी, सभी मेडिकल स्टोरों पर सी. सी. टी. वी. कैमरों के सुचारू रूप से संचालित पाए गए।टीम ने सभी मेडिकल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देषित किया कि मनःप्रभावी औषधियों को बिना डाॅक्टर के परामर्श के विक्रय न करने के सख्त निर्देष दिए गये। टीम ने मौके पर निर्देशित किया कि दवाओं के उचित रखरखाव की व्यवस्था, एक्सपायर दवाओं का समय-समय पर पृथक्करण करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर तत्काल औषधि प्रशासन को सूचित करने हेतु निर्देषित किया जाए। दवाओं की गुणवत्ता को बचाये रखने हेतु साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखने की हिदायत दी गयी।
उक्त संयुक्त निरीक्षण टीम में औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट, सब इंस्पेक्टर नितेश पंवार, कांस्टेबल मुकेश सैलानी , औषधि विभाग से सूरज रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।