चमोली

नंदा नगर-ग्राम मोठा में नन्दा देवी (छतोली) का आगमन पर ग्रामीणों में किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट लौकेन्‍द्र रावत

चमोली नंदा नगर ग्राम- मोठा में नंदा देवी की छतौली के आगमन पर ग्राम वासियों ने स्वागत किया, जिसमें रात्रि समय विद्वान पंडितों एवं ग्राम वासियों ने जागर का शुभारंभ किया, जिसमें सभी ग्राम वासियों ने मां नंदा देवी की छतोली का बहुत ही तहे दिल से स्वागत किया, और अगले दिन पुनः सुबह पूजा अर्चना के साथ सभी ग्राम वासियों के द्वारा मां नंदा देवी को विदा किया गया, जिसमें ग्राम के भूमिहार देवता के डकरी श्री रघुवीर सिंह मेहर महानंदा के भाई कहां जाने वाले लाटू देवता के डकरी श्री गंगा सिंह रावत मां भगवती के डंकरी श्री लखपत सिंह महैर तथा ग्राम प्रधान श्री मकर सिंह महैर समाज के तहत अपना सहयोग दिया, तत्पश्चात
पौराणिक महत्व के अनुसार मां नंदा देवी 6 मा मायके के बाद अपने ससुराल कैलाश पर जाती है, और जाने से पहले अपने सभी मायके के लोगों से मिलकर उनको आशीर्वाद देते हुए ससुराल के लिए जाती है, इस अवसर पर श्री आनंद सिंह का कहना है कि गांव में किसी भी देवी/देवता पूजा में ग्राम वासियों की अहम भूमिका रहती है, नंदादेवी को विदा करने के लिए समस्त ग्राम वासियों के साथ पूर्व प्रधान श्री बिलोक सिंह रावत तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री कमल सिंह, श्री दयाल सिंह रावत श्री नंदन सिंह महेर, श्री भगत सिंह श्री कुशाल सिंह श्री पुष्पेंद्र, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री यदुवीर सिंह श्री जयवीर सिंह महेर, श्री हरेंद्र सिंह रावत दिनेश सिंह, तथा महिला मंगल दल अध्यक्षा श्रीमती लीला देवी, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती कलावती देवी श्रीमती देवेश्वरी देवी, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती शोभा देवी, कुमारी पूजा, कु० रिया अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।

Related Posts