पौडी

नैनीडांडा- रिंगल्‍टा के आस पास गुलदार की देखा जाना स्‍कुली बच्‍चो मे दहशत।

नैनीडांडा क्षेत्र में बढ़ती गुलदार के बाद शेर की सक्रियता से रा प्रा वि रिंगल्टा तल्ला,रा उ प्रा वि किनाथखाल,ज इ कालेज किनाथखाल के छात्र छात्राओं के साथ साथ क्षेत्रीय जनता को खतरा बना हुआ है,अभिभावकों अपने छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने में आशंकित है क्योंकि बरसात का सीजन है घना कोहरा, ऊपर से लैंटाना की झाड़ियां उग आई है आज दि0 2 अगस्त 2025 बणासी कौमिनल फारेस्ट बजाफाली तोक में गुर्राने की आवाज सुनाई दी 2-3 दिन पहले भलासारी के ग्रामीणों द्वारा रात्रि 8 बजे से रात्रि 1 बजे भी शेर की दहाड़ सुनाई जिसमें क्षेत्रीय जनता दशहत में है

सभी अभिभावकों को अपने नौनिहालों की चिंता सता रही है तथा क्षेत्रीय जनता भी शेर के क्षेत्र में प्रवेश से दहशत में हैं।

इस संदर्भ मे एक पत्रत्र उपजिलाधिकारी धुमाकोट और उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को पत्र लिखा गया है अनुरोध है की कोई कदम उठाया जाए।

वन विभाग धुमाकोट , श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय धुमाकोट अविलम्ब मामले का संज्ञान लेते हुए कदम उठाए अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है

समन्वयक सी आर सी सल्डमहादेव

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts