चमोली- ग्राम मोठा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर हुआ अखंड रामायण का पाठ

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
चमोली नंदा नगर ग्राम मोठा में अखंड रामायण पाठ एक पवित्र हिंदू धर्म के परंपरा के साथ मनाया, जिसमें ग्राम वासियों ने भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रामचरितमानस का निरंतर पाठ किया जाता है,हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के जन्म को लेकर कई सारी पौराणिक कथाएं प्रचलित भी है यह एक ऐसा समय भी है, कि जिसमें जन्माष्टमी के रूप में बड़े-बड़े उत्साह के साथ हर साल ग्राम वासियों द्वारा आधी रात में मनाया जाता है, इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री मकर सिंह महैर द्वारा एक विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया, तथा समस्त ग्राम वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इस अवसर पर श्री आनन्द सिंह महैर का कहना है, कि ग्राम मोठा में प्रत्येक वर्ष इसी तरह श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जाती है, इस अवसर पर श्री जगदीश सिंह महैर श्री बिलोक सिंह रावत , श्री कमल सिंह महैर, श्री नरेंद्र सिंह रावत, श्री दिगंबर सिंह रावत श्री प्रकाश सिंह महैर श्री पुष्पेंद्र सिंह श्री हरेंद्र सिंह महैर , श्री विक्रम सिंह रावत, श्री मयंक सिंह, महैर श्री वीरेंद्र सिंह रावत श्री जयवीर सिंह रावत, महिला महिला मंगल दल के अध्यक्ष श्रीमती लीला देवी, श्रीमती हरिता देवी, श्रीमती देवेश्वरी देवी श्रीमती जयंती देवी, उर्मिला देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती सावित्री देवी आदि भक्त लोग मौजूद थे।