पौडी

द्वारी-भौन सड़क मार्ग पर कंडलसेरा- द्वारी के मध्य सड़क पर पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर व मलवा आया।

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत

अभी अभी जानकारी मिली है कि द्वारी-भौन सड़क मार्ग पर कंडलसेरा- द्वारी के मध्य सिद्धपुर गाँव के नजदीक आज लगभग 11 बजे के आसपास पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर व मलवा सड़क पर आया है,जिससे यातायात व आवा-जाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

इस सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है,बार-बार खबरों के आने के बाद भी लोक निर्माण विभाग लैंसडौन व जनप्रतिनिधि मौन हैं। इसका डामरीकरण लगभग 12-13 सालों से नहीं हुआ है।सड़क पर कहीं डामरीकरण का कोई भी सामाग्री नजर नहीं आती है।ऐसा प्रतीत होता है कि ये सड़क 20-25 साल बाद भी विभाग व जनप्रतिनिधि की अपनी प्राथमिकता में नहीं है।ये सड़क ऐसी मालूम पड़ती है कि इस क्षेत्र के लोगों की निजी सड़क हो।क्योंकि यहाँ की जनता भी भोली भाली व मूकदर्शक बनी रहती है।इसीलिए ये इलाका अविकसित व पिछड़ापन है।जनप्रतिनिधि भी जहाँ जैसा बाजा बजता है,उसी प्रकार नाचगान भी करते हैं। लोग नर्क जैसी जिन्दगी बिता रहे हैं।

आखिर ये इस सड़क का डामरीकरण कब तक होगा, या सन 2027 के विधान सभा के चुनाव का आचार संहिता का इन्तजार किया जा रहा है?

Related Posts