हरीद्वार- कावड़ मेले क़ो लेकर बैठके जारी फिर भी आखिर क्यों है अधूरी तैयारी आखिर, किसकी है जिम्मेदारी

रिपोर्ट कपिल शर्मा जौनसारी
उत्तरी हरिद्वार में सड़को का इस समय बुरा हाल है जहां कावड़ मेले क़ो लेकर शासन व प्रशासन बड़े बड़े दावे कर रहें है वही उत्तरी हरिद्वार में जगह जगह सीवर लाईन का कार्य आधे अधूरे में लटका पड़ा है ज़ब सड़के स्थानीय लोगों के चलने के लिए ही ठीक नहीं है तो आने वाले समय में लाखों शिव भक्तो के लिए परेशानी होंगी कावड़ मेले में स्थानीय लोगों के लिए जाम का सामना करना पड़ेगा
दूधाधारी चौक से लेकर पीली कोठी तक तो सड़क के बीचो बिच सीवर लाईन के पाईप डाल दिए गए है लेकिन सड़क क़ो टूटे फूटे हालात में छोड़ दी गई है ऐसे ही पावन धाम चौक से लेकर बी.एम.डी.ए.बी स्कूल के सामने तक सड़क क़ो खोदकर खस्ता हालात में छोड़ दिया गया है
बरसात के मौसम में ऐसी जगह पानी भर जाता है और जिसके कारण सड़क पर गड्डे नहीं दिखाई देते ऐसी जगहों पर पैदल चलने वालों से लेकर दोपहिया वाहन चलाने वालों तक के लिए भी खतरा है स्थानीय समाजसेवीयों द्वारा इस कार्य क़ो जल्द से जल्द करवाने की मांग भी कई बार की गई है लेकिन ना तो किसी अधिकारी का ध्यान है ना ही कार्य करने वाली कंपनी का ध्यान इस कार्य पर है!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।