चमोली

चमोली- एकता का प्रतीक है हरेलापर्व खडगोली कि महिलाओ ने लोक गीत के साथ की शुरूवात

रिपोर्ट  कमलेश  पुरोहित चमोली

ग्राम पंचायत खडगोली में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व उत्तराखण्ड का विशेष प्रमुख त्योहारों में से एक है इस मौके पर ग्राम पंचायत खडगोली की महिला मंगलदल द्वारा ग्राम पंचायत में भजन कीर्तन और लोक नृत्य के साथ हरेला पर्वशुरुआत की शुरू किया समाज सेवी भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जोशी जी द्वारा बताया गया कि हरेला हमारे एकता का प्रतीक है सभी उत्तराखण्ड वासी से बड़े धूमधाम से मनाते हैं आज इसकी पहचान विश्वभर में बनी है और हमारा प्रयास सभी को जागरूक करना है *समाजसेवी माहेश्वरी रावत ने बताया कि पंचायत की महिलाएं ल गातार श्रमदान और स्वच्छता जैसे कार्यक्रम ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाता है हरेला मे अधिक से अधिक वृक्ष लगाओ जैसे नारे के साथ पंचायत में खुशहाल तरीके से मनाया गया इस मौके पर पंचायत की महिलाएं महिला मंगल अध्यक्ष राजेश्वरी पुरोहित एवं समाजसेवी कंचना देवी संगीता देवी मनोरमा देवी अंजना देवी गुड्डी देवी सीमा देवी अन्य ग्रामीण मौजूद रहे!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts