पौडी

कल्जीखाल में एक दर्जन प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो गए जबकि 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए

रिपोर्ट जगमोहन डांगी विकास खंड कल्जीखाल

विकास खंड कल्जीखाल में एक दर्जन प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो गए जबकि 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए
विकास खंड कल्जीखाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज नाम वापसी का अंतिम दिन था क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड कल्जीखाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों आज नाम वापसी का अंतिम दिन तक बाद 87 ग्राम पंचायतों में 216 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें 6 प्रत्याशियों जांच के में त्रुटियां होने से निरस्त किए गए जबकि प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है।        12 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हो गए इन ग्राम पंचायतों से एकल प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें प्रमोद सिलेथ,सरिता देवी गिदरासू,कमल किशोर गुठिड़ा,सोनी देवी मिरचौड़ा,चंद्र प्रकाश खरका, रचना देवी खंडा मल्ला,धर्मानंद लहेड़ा, सत्येंद्र कुमार खुगशा, किरण देवी कुंड, रेनू देवी बुटली, सुनीता रावत आसूई, सरिता देवी नौडियाल गांव वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर नगर से संदीप कुमार, मिरचोड़ा से गीता देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। विकास खंड कल्जीखाल में 23 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 77 प्रत्याशियों नामांकन पत्र

क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी निर्वाचित निर्विरोध ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए।

दाखिल किया है। जिसमें 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया जबकि एक प्रत्याक्षी का नामांकन निरस्त किया गया 2 निर्विरोध निर्वाचित हुए है। क्षेत्र पंचायत सीट नगर से अनुजाति पुरुष आरक्षित सीट पर एक ही उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया था। क्षेत्र पंचायत मिर्चोडा में अनु जाति महिला आरक्षित पर दो प्रत्याक्षी श्रीमती गीता देवी और इंदु देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इंदु देवी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। बताया गया की इंदु देवी वर्तमान में भोजन माता के पद पर कार्यरत है। जिस कारण लाभ के पद मानकर उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य 21 पदों पर चुनाव होना है। वही ग्राम प्रधान में 192 पदों पर चुनाव होना है। जबकि ग्राम पंचायत डांगी पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र न होने के कारण किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया ग्राम पंचायत सदस्यों पदों पर 70 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जांच में 8 निरस्त किए गए जबकि 2 पदों पर दो ग्राम पंचायतों ने चुनाव होना है। 4 प्रत्याक्षी चुनाव मैदान में है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts