देहरादून

दून-रिखणीखाल मे बिजली संविधाकर्मी की करंट से मौत उक्रांद ने सौपा ज्ञापन, अवर अभियंता निलंधित।

आज उतराखंड क्रांति दल ने पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा, बिष्ट ने कहा कि पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत वड्डाखाल में बिजली के लाइन में कार्य करते समय लाइनमैन अनिल नेगी की करेंट लगने से मौत हो गयी,

अनिल नेगी, संविधाकर्मी

नैनीडांडा के खुटीड़ा निवासी अनिल नेगी पुत्र रंजीत सिंह विद्युत वितरण खंड नैनीडांडा के विद्युत सब स्टेशन रिखणीखाल में संविदा पर लाइनमैन था, मंगलवार देर शाम वड्डाखाल क्षेत्र में विद्युत लाइन में खराबी आने पर शट डाउन लेने के बाद खंभे पर चढ़ा, लाइन ठीक करते समय करेंट लगने से अनिल नेगी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शव तीन घण्टे तक तारो पर ही लटका रहा, यह घटना ऊर्जा निगम की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करती है , इससे पूर्व 2024 में पिथौरागढ में शटडाउन के दौरान तार पर कार्य कर रहे लाइन मैन की भी करेंट लगने से मौत हुई थी, तथा चमोली के दशोली ब्लॉक में भी इसी प्रकार की घटना से लाइन मैन की मौत हुई थी, यह विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है की जब शट डाउन लिया गया तो उसके बाद भी करेंट कैसे लगा, साथ ही उतराखंड के जितने भी लाइन मैन हैं उनको क्या क्या सुरक्षा किट दी जाती है इसकी जाँच हो, ऐसे घटनाए की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए उक्रांद माँग करता है कि नैनीडांडा के विद्युत सब स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाए, मृतक को तत्काल 1 करोड़ रुपये मुआवजा राशि ऊर्जा निगम द्वारा दी जाए । उक्रांद ने इसे हत्त्या बताकर जिम्मेदार अधिकारियों तथा ठेकेदार शिवांश एलेक्ट्रिकल के खिलाफ़ आई जी गढ़वाल कार्यालय में एफआईआर दर्ज की, उन्होंने कहा की घटना की सीघ्र जाँच हो,
मृतक के आश्रितों के परिवार से एक व्यक्ति को उनके स्थान पर तत्काल नौकरी दी जाए ,


पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परवीन चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश में लाइन मैन को दी जाने वाली सुरक्षा किट की गुणवत्ता की जाँच की जाए तथा प्रदेश में सन् 2000 से वर्तमान तक संविदा पर लगे लाइन मैन की मौत करेंट लगने से हुई उन्हें 1 करोड़ का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले।
यह जांच का विषय है कि कार्य करते समय लाइन मैन ने सुरक्षा किट पहनी थी या नही, इसकी जाँच हो तथा जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए ।

केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने कहा कि राज्य में ऊर्जा निगम की इस प्रकार की लाहपरवाही से प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की घटनाए सामने आती है, ऐसे सक्षम अधिकारियों के खिलाफ हत्त्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
ऊर्जा विभाग के निदेशक परिचालन मदन राम आर्य ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी शुभम कुमार को निलम्बित किया गया है साथ ही जाँच बिठाई गयी है, इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, बृजमोहन सजवाण, राजेश्वरी रावत, मनीष रावत, यशपाल नेगी, निशीत मनराल, आदि रहे ।

Related Posts