देहरादून-मूल निवास भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक बने लूशुन टोडरिया

संस्थापक संयोजक में रूप में काम करेंगे मोहित डिमर प्रदेशभर में आयोजित होंगी स्वाभिमान महारैली
देहरादून। उत्तराखंड में भूमि संरक्षण और मूल निवासियों के अधिकार के लिए समर्पित मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के कार्यों की समीक्षा और भावी रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक में लूशुन टोडरिया को सर्वसम्मति से समिति का नया संयोजक चुना गया। विगत दो वर्षों से समिति का नेतृत्व कर रहे मोहित डिमरी ने उन्हें अपनी जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि नेतृत्व परिवर्तन संगठन को और ऊर्जावान बनाता है। अब युवा नेतृत्व इस आंदोलन को और तेज करेगा। वह संघर्ष समिति में सक्रिय रूप से कार्य करते रहेंगे। मूल निवास और भू-क़ानून की लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा।
नवनियुक्त संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा कि मोहित डिमरी की अगुवाई में उत्तराखण्ड की अस्मिता बचाने के लिए देहरादून में ऐतिहासिक महारैली हुई थी। इसके बाद हल्द्वानी, गैरसैंण, कोटद्वार, टिहरी, श्रीनगर, ऋषिकेश, भिकियासैंण सहित अन्य हिस्सों में जनचेतना के लिए महारैली हुई। आंदोलन के बाद लोग अपने अधिकारों के लिए जागरूक हुए और कई गांवों में लोगों ने भू-माफिया को जमीन नहीं बेची।
लुशुन ने कहा कि अस्मिता और अपनी पहचान बचाने के लिए संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। संघर्ष समिति ने उन्हें संयोजक की जिम्मेदारी दी है, वह पूरे समर्पण और ईमानदारी से अपना दायित्व निभायेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना उनका मुख्य उद्देश्य है।