देहरादून-उत्तराखंड पी सी एस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत 24 उप शिक्षा अधिकारी को तैनाती दी गई

उत्तराखंड पी सी एस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आज नयी तैनाती कर दी गई है उत्तराखंड राज्य शैक्षिक ( प्रशासनिक) सेवा संवर्ग के अंतर्गत उप शिक्षा अधिकारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इन फाइनेंसियल एडमिस्ट्रेशन उत्तराखंड सुद्धोवाला देहरादून में आधार भूत प्रशिक्षण एवं सीमेट देहरादून में संचालित विभागीय प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत 24 उप शिक्षा अधिकारी को तैनाती दी गई , ज्ञात हो कि प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक विकास खंड में 100-150 तक प्राथमिक विद्यालय एवं 25-30 तक जूनियर हाईस्कूल अंतर्गत आते हैं जिनका अनुश्रवण,वेतन, अवकाश, वित्तीय आदि उप शिक्षा अधिकारी के आधीन होता है दुर्गम क्षेत्रों में अधिकारियों के रिक्त पद होने के कारण अतिरिक्त प्रभार निकटतम विकास खंड को दिया जाता है वर्तमान में नैनी डांडा के खंड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी का प्रभार बीरोंखाल के खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज के पास है जो कि गत वर्ष तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी नैनी 18फरवरी 2024 से श्री अभिषेक शुक्ला जी के स्थानांतरण के उपरांत रिक्त हो गया था विभागीय नियमानुसार शैक्षिक प्रशासनिक गतिविधियों को सफल संचालन हेतु प्रत्येक विकास खंड में उप शिक्षा अधिकारी ( प्रारम्भिक शिक्षा) तथा खंड शिक्षा अधिकारी( माध्यमिक शिक्षा) का पद होना अति आवश्यक है अभी भी नैनी डांडा में खंड शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त हैं लेकिन 24 नवनियुक्त अधिकारियों की तैनाती से दुर्गम क्षेत्रों की शिक्षा में परिवर्तन होगा लेकिन घटती छात्र संख्या चिंता का विषय बनी हुई है!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने