देहरादून

देहरादून-उत्तराखंड का लोकगीत रंगीलो गढ़देश देहरादून प्रेस क्लब मे रिलीज।

आज उत्तराखंड का लोकगीत रंगीलो गढ़देश देहरादून प्रेस क्लब मे रिलीज किया गया यह गीत उत्तराखंड की संस्कृति उत्तराखंड के महान व्यक्तियो के बारे मे बताता है

इस गीत को पूर्व शिक्षक जंगबहादुर नेगी लिखा है जिसे वो कई मंचो पर गाते थे और उनके शिष्य कुलदीप रावत जो की पहाड़ो का राही के नाम से जाने जाते है ने उनके इस गीत को खूबसूरत ढंग से रिखणीखाल की वादियों मे फिल्माया है यह गीत pkr films यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है

इस गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायको गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, मीना राणा, सौरभ मैथाणी, संजय कुमोला, अंजलि खरे, अमित खरे, अमन उनियाल ने गाया है

यह गीत इगास फिल्म का हिस्सा है अभी यह गीत आया है जल्द फिल्म भी आएगी इस फिल्म को क्वालिटी फिल्म्स द्वारा डायरेक्ट किया गया है

इस अवसर कई समाजसेवी मौजूद रहे जिसमे नीरज पंत, रघुबीर बिष्ट, प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts