पौडी

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर लगाये गये गलत नामों से स्थानीय व बाहरी पर्यटक असमंजस व गफलत में पड़ रहे हैं।

Report- Prabhupal Singh Rawat

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर लगाये गये गलत नामों से स्थानीय व बाहरी पर्यटक असमंजस व गफलत में पड़ रहे हैं।

फतेहपुर (दुगड्डा) सड़क मार्ग पर देखा गया है कि कुछ स्थानों के नाम के बोर्ड जो लोक निर्माण द्वारा लगाये गए हैं , वे गलत नामों के शब्दों, उच्चारण के लगे हैं। जिससे आम नागरिक व बाहरी प्रदेशों के पर्यटक असमंजस, गफलत व भ्रम में पड़ रहे हैं। जैसे- रिखडीखाल की जगह रिखणीखाल व नहरीखाल की जगह जयहरीखाल होना चाहिए। जो कि बोर्ड पर गलत अंकित किये हैं।

लोक निर्माण विभाग को ऐसे बोर्ड सही नाम के साथ बदली करने की अपेक्षा करते हैं।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts