DSMF T-20 -बड़ेथ लायंस और रूकीज़ उत्तराखण्ड पहुंची पुरुष वर्ग के फाइनल में
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमी फाइनल के मैच चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वसुन्धरा, दिल्ली में आज दिनाक 15 दिसंबर 2024 को खेले गए।
पहला मुकाबला बड़ेथ लायंस और यूके राइजर्स-XI फरीदाबाद के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए यूके राइजर्स-XI फरीदाबाद मात्र 93 रन बना कर ऑल आउट हो गई। बड़ेथ लायंस ने ये लक्ष्य 2 विकेट खो कर मैच आसानी से आठ विकेट से जीत कर नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। अपनी घातक गेंदबाज़ी (4 ओवर में 4 विकेट) से अनिल रावत मैन आफ़ द मैच बने।
दूसरे सेमीफाइनल फाइनल में रूकीज़ उत्तराखण्ड ने दबंग उटिडा के साथ पहले खेलते हुए केवल 108 रन पर ऑल आउट हो गई। इस कांटेदार लो स्कोरिंग मैच में रूकीज़ उत्तराखण्ड ने अपने अनुभव और धारदार गेंदबाजी की बदोलत विपक्षी टीम को 5 रन से हरा कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सौरभ बिष्ट ने अपनी घातक गेंदबाज़ी (3 विकेट) से मैन आफ़ द मैच का ख़िताब हांसिल किया।
महिलाओं के सेमीफाइनल मुकाबले में हुनर ओमेन क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 76 रन बनाए नंदा देवी यू.के.जे.वी.आर. लॉ फर्म लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 47 रन ही बना पाई व मैच में हार का सामना करना पड़ा।
प्लेयर आफ द मैच रीवा ने 3 विकेट लिए व साथ ही 15 भी रन बनाए।
लीग मैच होने के कारण औसत के हिसाब से फाइनल मैच नंदा देवी व यू.के. लाइनस गोल्ड के बीच खेला गया नंदा देवी टीम ने पहले बैटिंग करके 10 ओवर में 97 रन बनाए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूं.के.लाइनस गोल्ड ने 10 ओवर में 50 रन ही बनाए व 47 रन से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा प्लेयर आफ द मैच निष्ठा विष्ट ने शानदार 28 बाल पर 46 रन बनाए।
नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 10 नवंबर 2024 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आरंभ हुआ। संगठन के सभी सदस्यों ने इस टूर्नामेंट को (जिसमे 36 पुरुष और 4 महिला टीमों ने हिस्सा लिया) फाउंडेशन ने अपने अथक प्रयासों से बड़े ही उत्साह से अभी तक के सभी मैच शांति से संपन्न कराए।
अब फाइनल मुक़ाबला दिनांक 22 दिसंबर (रविवार) को जामिया मिलिया पटौदी स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611