कल्जीखाल-खेल महाकुंभ 2024 प्रतियोगिता का 2 दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का शुभारंभ।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
खेल महाकुंभ 2024 के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का कल्जीखाल के दिवई न्याय पंचायत का आगाज किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्री संजय डबराल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया गया। अण्डर 14 एवं 17 के बच्चों नें बढ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र फोनिया भी उपस्थित हुए और उन्होंने भी बच्चों का उत्साह बढाया। प्रधानाचार्य रा. इ. का. कल्जीखाल श्रीमती किरण बाला एवं कनिष्ठ उप प्रमुख श्री अर्जुन पटवाल नें भी बच्चों का उत्साह बढाया एवं शुभकामनाएं दी।
खेल समन्वय श्री राहुल नेगी द्वारा एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिता करवाई जिसमें बच्चों का उत्साह देखने को बनता था। बालकों के बजाय बालिका वर्ग में ज्यादा उत्साह दिखाई दिया।
खेल प्रक्षिशक श्री अजय भारती, श्री मिथून ,श्री राहुल नेगी द्वारा बच्चों में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
60 मीटर बालक वर्ग में आयुष नेगी, अभिजित, आयुष बिष्ट एवं बालिका वर्ग में दीपिका, रिया, भूमि क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।
600 मीटर में बालक वर्ग में युवराज, ऋषभ, प्रियांशु एवं बालिका वर्ग में दीपिका, रिया, नंदनी नें बाजी मारी।
गोला फेंक में बालक वर्ग के अंकुश, रिषभ, आयूष एवं बालिका वर्ग में नंदनी, दृष्टि, संजना प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।
ऊंची कूद में बालक वर्ग के आरुष, प्रियांशु, आर्यन एवं बालिका वर्ग में भूमि, रिया, निशा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।
जीतने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट मैडल एवं धनराशि दी गई।
प्रथम को 300₹
द्वितीय को 200₹
तृतीय को 150₹ का पुरुष्कार मिला।
इस बार बच्चों की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाएगी। एवं इस बार रजिस्ट्रेशन भी आनलाइन किए गए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री संजय डबराल, कनिष्क प्रमुख श्री अर्जुन पटवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र फोनिया, प्रधानाचार्य श्रीमती किरण बाला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश नेगी, आशीष नेगी, सुदामा प्रसाद चौधरी, विकास, अजय भारती, रविन्द्र रावत, शिखा नेगी, आरजू, सोनम, मालचन्द,पूनम, राहुल नेगी, मिथून एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील कुमार उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री आशीष नेगी द्वारा किया गया।
सभी बच्चो को हार्दिक शुभकामनाऐ।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- आप अपने क्षेत्र की खबरो को प्रैस विज्ञप्ति के साथ भेज सकते है।