पौडी

पौड़ी -संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए हो रहे आयोजन।

रिपोर्ट अभिषेक नेगी

पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा प्रदेश की द्वितीय राजभाषा देववाणी संस्कृत के प्रचार प्रसार व संवर्धन के लिए प्रदेश की समस्त 95 विकासखंडो में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 15 अक्टूबर को कक्षा 6 से 10 तक कनिष्ठ वर्ग तथा दिनांक 16 अक्टूबर को कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक वरिष्ठ वर्ग की कुल 66 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खंड स्तर पर विजेता प्रतिभागियों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभा करने के उपरांत राज्य स्तर पर

प्रतिभाग किया जाएगा इसी क्रम में कल्जीखाल विकासखंड के आयोजन स्थल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ किया गया जिसमें विकासखंड की 10 स्कूलों की 86 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुती दी गई विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि, संस्कृति हमारी द्वितीय राजभाषा है इसे व्यवहार में लाने के लिए और जन-जन की भाषा बनाने के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रम और अधिक संख्या में किए जाने चाहिए उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा

कि संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा की संरक्षण हेतु प्रतियोगिताएं अपने आप में एक अनूठी पहल है, कार्यक्रम में मंच का संचालन रितु बौंठियाल द्वारा किया गया इस अवसर पर कल्जीखाल ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार, प्रधानाचार्य राकेश प्रजापति, खंड संयोजक शशांक पंचभैया राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts