रिखणीखाल- आज सांय कुलानीखाल के पास गुलदार देखा गया सभी सतर्क रहे।
रिपोर्ट मदन लाल शर्मा
अभी-अभी दिनांक 29 अगस्त 2024 शाम 7:45 बजे कुलानीखाल (प्रा०वि० कुलानीखाल) के पास में पूर्व प्रधान (ग्राम मंजुली) श्री डबल सिंह बिष्ट जी की छत में बाघ दिखाई दिया, और पड़ोसियों के द्वारा हल्ला किए जाने के बाद वह बाघ आराम से सीढ़ियों से नीचे उतर कर उनके आंगन से नीचे की तरफ आकर श्री रविन्द्र कुमार जी (प्रधान) ग्राम पंचायत घेड़ी (मंजुली) के घर की तरफ के लिए आया, वहां पर भी प्रधान जी के घरवालों और आस पड़ोसियों ने हल्ला किया लेकिन बरसात के कारण बढ़ी हुई घास और झाड़ियों के कारण उसका पता नही चला कि किधर के लिए गया है, गांव वासियों का कहना है कि वह अभी घरों के आस पास ही है, वहां से कहीं गया नही है, इस संदर्भ में वन विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जब रविन्द्र कुमार (प्रधान) ग्राम पंचायत घेड़ी (मंजुली) द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनके किसी भी व्यक्ति के नंबर नही लग रहे हैं, सभी के नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर दिल रहे हैं, क्या विभाग वाले हमेशा किसी घटना के होने के बाद आने का इंतजार कर रहें हैं, वहां पर सभी बुजुर्ग लोग ही रहते हैं, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और रात को घर से बाहर ना निकलें।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611