1UK टीम के साथियों ने स्वयं शिवर में पहुँच कर शरणार्थियों को राहत सामग्री वितरित की
1UK टीम ने निभाया मनवाता का धर्म
टिहरी बूढ़ा केदार क्षेत्र में आयी प्राकृतिक आपदाओं ने कई लोगों का सबकुछ तबाह कर दिया। इस समय कई परिवार बेघर हो गये हैं और मानवता के नाते 1UK टीम के अध्यक्ष श्री लाल सिंह बिष्ट जी ने आपदा प्रभावित लोगों की मदद हेतु ऋषिकेश में 1UK टीम के साथी श्री अनूप बसलियाल जी से संपर्क कर जानकारी ली। 1UK टीम की मैनेजमेंट टीम ने फैसला लिया कि विनयखाल इंटर कॉलेज शरणार्थी कैंप में जहाँ कि तिनगढ़ ग्राम वासियों को जहाँ शरण दी गई है इस संकट की घड़ी में जनता से सहयोग की अपील करेंगे और शरणार्थियों की स्थिति का ज़ायज़ा लेने के पश्चात ज़रूरत के अनुरुप लोगों की मदद करेंगे जिसमें 1UK टीम के साथियों ने क्राउड फंडिंग की और शरणार्थियों की स्थिति का जायज़ा और सामग्री की ज़िम्मेदारी श्री अनूप बसलियाल जी के साथ भारत कुमार, प्रभु दत्त बसलियाल, वचन सिंह बिष्ट, सुंदरलाल भट्ट, हरीश बसलियाल, डॉ शिव दयाल जोशी माँगालाल सेमवाल, अनुज उनियाल, दीपक गुसाई, प्रीतम पंवार आदि लोगों ने ली। 1UK टीम के साथियों ने स्वयं शिवर में पहुँच कर शरणार्थियों को राहत सामग्री वितरित कर मानवता का धर्म निभाया। बाबा केदार सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611