नैनीडांडा- रिंगल्टा के पास पंयारौल पर बादल फटने से पानी की पाईपलाईन टुटी एंव आवागनम मे दिक्कत।
रिपोर्ट महिपाल रावत
नैनी डांडा शंकर पुर मोटर मार्ग से ग्राम रिंगल्टा तल्ला के पयांरौल तोक में बादल फटने से नवनिर्मित विधायक निधि द्वारा मोटर मार्ग लगभग 80 मीटर बह गया है साथ ही खेत पेयजल लाइन तथा किनाथ खाल जाने वाले पैदल मार्ग पूरी तरह से बह गया है जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है ज्ञात हो पूर में 16 जुलाई 1990 में भी इस क्षेत्र में भूस्खलन हुआ था और गांव के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सारे खेत खिसक कर 200 मीटर नीचे ढुंगारौली नाले में समा गई थी यह भूस्खलन आगामी बरसात में बहुत बड़ा खतरा हो सकता है और इसके ऊपर रह रहे परिवारो को खतरा बना हुआ है
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611