देहरादुन-बोरियम साल्ट युक्त खतरनाक पटाखो की बिक्री तथा प्रयोग करने वालों पर सख्त कदम उठाने की मांग
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों के अंतर्गत बोरियम साल्ट युक्त खतरनाक पटाखो की बिक्री तथा प्रयोग करने वालों पर सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतू कार्यरत संयुक्तनागरिकसंगठन की ओर से मुख्यसचिव,गृहसचिव,पर्यावरण सचिव,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजे गये पत्र मे मांग की गयी है की खतरनाक रसायनों से युक्त भयानक आवाज तथा धूआ फैलाने वाले पटाखे जिससे सल्फर डाइऑक्साइड नाइट्रोजन आदि गैसै निकलती पर कड़ी से रोक लगाने हेतू तत्काल कदम उठाये जाये।बताया गया है की ये गैसै वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों समेत पशु पक्षियों और जल जीवो के स्वास्थ्य को भी आघात पहुंचाती हैं। भयानक आवाज युक्त ये खतरनाक पटाखे कैंसर, अस्थमा, हृदय रोग और इम्यूनिटी की कमी का भार झेल रहे रोगियों के लिए ज्यादा हानिकारक है और ध्वनि और वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि के भी आधार है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी राज्यों को जारी सम्बन्धित निर्देशो का अनुपालन का दायित्वबोध बताते हुए जनहित मे इको फ्रेंडली पटाखे,आतिशबाजी की बिक्री लाईसेंसधारियो सुनिश्चित करने और इनका प्रयोग रात्रि 8:00 से 10:00 तक का ही निर्धारण करने हेतू तत्काल कदम उठाने की भी मांग पत्र मे की गयी है।पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक को भी भेजी गयी है।पर्यावरणप्रेमी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की डॉक्टर अनिल जग्गी सुनील गुप्ता निलेश राठी सामान्य मंच के विनोद नौटियाल, समाजसेवी जगमोहन मेहंदीरत्ता, आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, पेंशनर एसोसिएशन के दिनेश भंडारी,इको ग्रुप समिति की आशीष गर्ग, संसदे के सुशील त्यागी, जसबीर सिंह रेनोत्रा आदि ने भी इस मांग पर अपनी सहमति व्यक्त की है। प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून। दिनांक 11नवमबर 2023।