पौडी

पौडी-कल्जीखाल ब्लाक मुख्यालय में राज्य स्तरीय किसान दिवस २०२५ मनाया गया

रिपोर्ट विक्रम पटवाल

आज 29.12.2025 कल्जीखाल ब्लाक सभागार में राज्य स्तरीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं किसानों नें इसमें भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनिष्ठ प्रमुख श्री दीपक असवाल एवं विशिष्ट अतिथि किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अशोक डुकलान रहे ।
कार्यक्रम में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी श्री अरविन्द भट्ट नें किसानों को योजनाओं के विषय में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा दीपक मैवाण नें किसानों को फसलों को कैसे बचाया जा सकता है और कौन सी दवा का छिड़काव करना है इसकी जानकारी दी गई। पशुपालन डा मनीष नेगी नें किसानों को पशुपालन एवं गाय पालन,बकरी पालन एवं मुर्गी पालन एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
किसानों द्वारा अपनी समस्या भी रखी गई जिसका अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में गौचर चमोली में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का सीधा प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया।


कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज शुरुआत की गई है जो कि प्रत्येक महीने के दुसरे वृहस्पति वार को ऐसी गोष्टी होती रहेगी जिसमें किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में कृषि विभाग,उधान विभाग एवं समूह के स्टाल भी लगाए गए।


कार्यक्रम में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी श्री अरविन्द भट्ट, सहायक कृषि अधिकारी पौड़ी श्री जनार्दन प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश बलूनी, डॉ मनीष नेगी, डॉ दीपक,अनील कुमार, पीताम्बर सिंह पटवाल,जे पी भट्ट,शोभीत भारती, दीपक रावत, भगवती प्रसाद, लक्ष्मी रावत,दीपक बद्री, विकास भट्ट, चन्द्र प्रकाश, नीलम देवी, सिन्धु कुमार,कमल किशोर, कुलदीप सिंह आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान एवं किसान उपस्थित रहे।

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्‍हाटअप द्वारा भेजे

Related Posts