पौडी

जडाऊखांद- ग्राम पतगांव मे बाघ ने बनाया गाय को अपना निवाला।

जैसा की आप जानते है की पहाडो मे जंगली जानवरो को खतरा बराबर बना हुआ है आए दिन इंसानो और मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है कल रात ग्राम पतगांव मल्‍ला मे राकेश कुमार पुत्र श्री महफिल राम की गौशाला मे रात को बाघ ने एक गाय को अपना निवाला बना लिया। राकेश कुमार के अनुसार रात को 1 बजे के बात आवाज तो सुनाई दे रही थी बाध के धुराने की पर यह आम बात थी पर सुबह जब गौशाला मे जाकर देखा तो गाय मर चुके थी। राकेश जी को डर के की साथ मे दो बैल है और गाय यह दोबारा आ सकता है । स्‍थानीय निवासी सुनील उत्‍तराखण्‍डी ग्राम बाखली ने बताया की पहले ही गांव मे लोग डर के मारे मवेशियों को कम पाल रहे है जंगली जानवरो के आंतक की वजह से पर गांव मे रहना है तो लोग गाय भेस दुध या अन्‍य जरुरतो को पुरा करने के लिए पाल भी रहे है तो जंगली जानवरो का निवाला बन जाते है।

पहाडो मे खेती और पशुपालन ही मुख्‍य व्‍यवसाय रहा है और जंगली जानवरो के कारण खेती और पशुपालन भी खत्‍म होता जा रहा है कल ही सरकारी स्‍तर पर अंतराष्‍ट्रीय लैपेड डे मनाया गया है और उसके संरक्षण को लेकर जनजागरण हो रहा परंतु दुसरी तरफ गांव मे इंसानो और मवेशियों के लिए कोई योजना या नीतियां नही हो पाई।
सरकार को पहाड को बचाना है पलायन रोकना है तो स्‍थानीय लोगो के जान मालन और मवेशियों को बचाने के लिए नीतियां बनानी चाहिए। वन विभाग प्रशासन संज्ञान ले।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/profile.php?id=61573850923722
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगी। जागरुक बने। प्रधान को इस बार इस संदर्भ से बात करे बैठक करे।

Related Posts