अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी

रिपोर्ट दरवान सिंह रावत
अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को पूरे विश्व में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, जैसे- शिक्षा से वंचित रहना, बाल विवाह, भेदभाव या हिंसा―इन सब की ओर ध्यान आकर्षित करना और उनका समाधान ढूंढना है।
अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 दिसंबर 2011 को की थी और पहली बार यह 11 अक्तूबर 2012 को मनाया गया।इसका संबंध 1995 में हुए बीजिंग महिला सम्मेलन और ‘बीजिंग कार्य योजना’ से भी है, जिसमें दुनिया भर की बच्चियों के अधिकारों पर ज़ोर दिया गया था।2025 की थीमवर्ष 2025 की थीम है: “The Girl I Am, The Change I Lead: Girls on the Frontlines of Crisis” (मैं लड़की हूं, मैं बदलाव का नेतृत्व करती हूं: संकट की अग्रिम पंक्ति में लड़कियां)।इसका केंद्रीय संदेश है कि Balikaayen केवल संकट की शिकार नहीं बल्कि वे बदलाव की वाहक और नेतृत्वकर्ता हैं।
बालिकाओं को सुरक्षित शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सम्मान व समान अवसर दिलाना।बचपन से ही नेतृत्व का अवसर और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना।समाज में बालिकाओं के समक्ष मौजूद भेदभाव, हिंसा, और असमानता के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और समाधान को बढ़ावा देना।बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके सम्मान व विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना।
यह दिन हमें याद दिलाता है कि हर लड़की में समाज बदलने की असली शक्ति है―बस उन्हें अवसर व मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
11 अक्टूबर 2025 को जनता इण्टर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी में अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया ।