बीरोखाल- ग्राम जामरी में ग्राम समिति द्वारा एक भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन
रिपोर्ट प्रवीन बिष्ट
ग्राम जामरी, बीरोंखाल ब्लॉक (लैंसडौन विधानसभा)
लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जामरी में ग्राम समिति द्वारा एक भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तराखंड क्रांति दल के लैंसडौन विधानसभा प्रभारी श्री मुकेश बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उत्तराखंड क्रांति दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम जामरी की महिला मंगल दल द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल के प्रतिनिधियों का पारंपरिक गीत-गाकर, ढोल-दमाऊ एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। ग्रामवासियों में इस अवसर पर विशेष उत्साह देखने को मिला।
यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, क्योंकि पहली बार किसी खेल टूर्नामेंट में उत्तराखंड क्रांति दल की इतनी बड़ी टीम ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही यह भी पहली बार देखने को मिला कि महिला मंगल दल की पूरी टीम ने स्वयं आगे बढ़कर उत्तराखंड क्रांति दल के झंडे और बैनर लगाकर दल का आत्मीय एवं उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
गौरतलब है कि यही ग्राम जामरी है, जहां पूर्व में भी श्री मुकेश बिष्ट द्वारा महिला मंगल दल की टीम के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा चुका है। ग्रामीणों का यह स्नेह और विश्वास श्री बिष्ट की साफ-सुथरी छवि, जनसरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एवं उनके मिलनसार स्वभाव को दर्शाता है।
अपने संबोधन में श्री मुकेश बिष्ट ने ग्राम समिति, महिला मंगल दल और समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल गतिविधियां युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं और सामाजिक एकता को मजबूत करती हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड क्रांति दल क्षेत्र के विकास, युवाओं के प्रोत्साहन और जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।
आप सभी को अंंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं।
पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे एंव अपने क्षेत्र की खबरो को हमे मेल द्वारा या व्हाटअप द्वारा भेजे
- youtube- https://www.youtube.com/@VOICEOFMOUNTAINS
- पेज https://www.facebook.com/VOICEOFMOUNTAINSNews
- whatsup https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1
- Email –jagjigyasu@gmail.com 8851979611





