देहरादून

देहरादून-रिखणीखाल विकास समिति द्वारा दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता!

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति द्वारा दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैदान में चल रही है। इस अवसर पर श्री रघुवीर बिष्ट, निदेशक हिल डेवलपमेंट मिशन, मोहन सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा कोटद्वार एवं श्री विपिन बलूनी प्रबंध निदेशक बलूनी पब्लिक स्कूल ग्रुप विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों द्वारा देहरादून रिखणीखाल विकास समिति के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए,इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्राप्त होता है, वही इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के लोगों को एक स्थान पर मिलने का अवसर प्राप्त होता है और आपसी भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है।
अवगत करवा दे कि देहरादून रिखणीखाल विकास समिति एक पंजीकृत समिति है यह समिति पौड़ी जनपद के रिखणीखाल के निवासियों की समिति है जो देहरादून में निवासरत हैं । देहरादून रिखणीखाल विकास समिति के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह नेगी द्वारा अवगत करवाया गया कि वॉलीबॉल रिखणीखाल क्षेत्र का एक पैतृक खेल है, इस क्षेत्र का बच्चा बच्चा वॉलीबॉल बचपन से ही खेलना शुरू कर लेता है, और कई बार रिखणीखाल की टीम द्वारा विद्यालयी प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिनिधित्व किया है। क्षेत्र के खिलाड़ियों की इसी भावना को देखते हुए विगत वर्ष से वॉलीबॉल प्रतियोगिता इस समिति के द्वारा आयोजित करवाई जा रही है यह प्रतियोगिता रिखणीखाल ब्लॉक के वासियों के लिए ही आयोजित होती है और इस बार इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया जा रहा है 45 आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग एवं 45 आयु वर्ग से कम के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता चल रही है 45 वर्ग से ऊपर की प्रतियोगिताओं में कुल 8 टीमों द्वारा प्रतिभाग़ किया एवं 45 वर्ग से कम आयु के वर्ग में 7 टीमों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।
द्वितीय दिवस में आज
45 आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग में सेमी फाइनल मुकाबले में पहला मुकाबला
बराई धूररा और आदर्श ग्राम कुमाल्डी के बीच हुआ, विजेता गवाणा द्वारी रहा , दूसरा सेमी फाइनल और गवाणा द्वारी और कंडिया तल्ला के बीच खेला गया। विजेता कुमाल्डी रहा।
फाइनल मुकाबला द्वारी गवाणा तथा कुमाल्डी के बीच खेला गया। विजेता कुमाल्डी रहा।
यह मैच 3 सेट में चला, कुमाल्डी विजेता रही।
45 आयु वर्ग से कम आयु वर्ग में रजबो एवं अकेला फ्रैंड्स क्लब के बीच हुआ, जिसे रजबो ने लगातार 2 सीटों में जीता। दूसरा सेमी फाइनल कुमाल्डी एवं किल्बौखाल के बीच हुआ कुमाल्डी ने इस मैच को लगातार दो सेटों में जीता।
फाइनल कुमाल्डी एवं रजबो के बीच हुआ, विजेता रजबो रहा।
रेफरी में श्री संजय बहुगुणा, प्रसन्न नेगी, गणेश राय, जगदीश चौहान, हरीश शर्मा, गौरव थपलियाल, वीरेंद्र पंवार और जितेंद्र रावत (रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड देहरादून) रहे।
सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहे, प्रतियोगिता का रोमांच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं से कम नहीं था,
पारितोषिक वितरण समिति के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह नेगी, श्री प्रदीप रावत, श्री बिपिन बलूनी प्रबंध निदेशक सोशल बलूनी स्कूल ग्रुप, श्री रघुवीर बिष्ट, श्री जयपाल रावत, श्री भारत सिंह रावत द्वारा संपादित किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रदीप रावत, पूर्व अपर निदेशक एस सी ई आर टी, श्री जयपाल सिंह रावत सचिव देहरादून रिखणीखाल विकास समिति, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश गुसाई, क्रीड़ा सचिव सत्यदर्शन रावत, पान सिंह,प्रद्युमन रावत, रूप सिंह रावत अर्जुन सिंह रावत सतेंद्र सिंह रावत, श्रीमती रश्मि नेगी, श्रीमती कल्पना बिष्ट आदि सदस्यों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया। और समिति के परिजनों द्वारा प्रतियोगिता के सभी मैचों के रोमांच का आनंद लिया।

पहाड से जुडी खबरो के लिए हमसे जुडे

Related Posts